रविशंकर जोशी की अध्‍यक्षता में नरनौल शहर में जेबीएम सेमिनार का आयोजन किया गया, जो हाउसफुल रहा

02/07/2012 17:09

हरियाणा के नरनौल शहर में जेबीएम परिवार अति सक्रिय सदस्‍य हेमंत शर्मा, मनीश संघी, धर्मराज सैनी और उनकी पूरी टीम की ओर से जेबीएम परिवार के वरिष्‍ठ सदस्‍य रविशंकर जोशी की अध्‍यक्षता में जेबीएम सेमिनार का आयोजन किया गया, जो हाउसफुल रहा। लोगों में जेबीएम परिवार को लेकर भारी उत्‍सुकता देखने को मिली एवं जेबीएम के प्‍लान को लेकर लोगों ने सकारात्‍मक प्रतिक्रियाएं दी।

लीडर्स क्‍लब में शुमार एवं रॉयल्‍टी के दरवाजे पर खड़े हेमंत शर्मा एवं उनके साथी मनीष संघी ने आए हुए सदस्‍यों को आभार प्रकट किया एवं जेबीएम के बारे में संक्षेप में बताया। इसके बाद धर्मराज सैनी ने जेबीएम के प्‍लान पर प्रकाश डाला।

सेमिनार की अध्‍यक्षता कर रहे एवं मुख्‍य प्रवक्‍ता के रूप में पहुंचे रविशंकर जोशी ने लोगों को सही एमएलएम सिस्‍टम से रूबरू करवाया। उन्‍होंने बताया कि आज के समय में किसी तरह इस सिस्‍टम से जुड़कर हम अपने जीवन को सुखदमय बना सकते हैं।

समारोह के अंत में विशेष प्रवक्‍ता के रूप में पहुंचे कुलवंत राय शर्मा ने जेबीएम की शुरूआत, एलएमएल में कैसे सफल हो सकते हैं, एलएमएल के नाम पर हो रही ठगी से कैसे बच सकते हैं, जिन्‍दगी में सपने देखने का क्‍या महत्‍व है, जैसे विषयों पर प्रकाश डाला।


समारोह के दौरान कुलवंत राय शर्मा व रविशंकर जोशी की ओर से अति सक्रिय सदस्‍यों को पुरस्‍कृत किया गया। नरनौल टीम ने विश्‍वास दिलाया कि वो नरनौल का नाम जेबीएम के नक्‍शे पर सुनहरी अक्षरों से लिखेंगे।